SCO Youth Delphic Games: कलाकारों की राष्ट्रीय टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय डेल्फिक खेलों में, 57 सदस्यीय दल रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पाइथियन परिषद (आईपीसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि 57 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के पहले युवा डेल्फिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। किर्गिस्तान के बिश्केक में 23 से 28 मार्च तक होने वाला यह आयोजन वैश्विक सांस्कृतिक कूटनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है। 

भारतीय इतिहास में पहली बार कलाकारों की राष्ट्रीय टीम आधुनिक पाइथियन खेलों के बैनर तले किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। ओलंपिक जैसे प्रमुख खेल आयोजनों की तर्ज पर इस 57 सदस्यीय दल को विशिष्ट श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करना होगा। 

यह भागीदारी अंतरराष्ट्रीय पाइथियन परिषद और अंतरराष्ट्रीय डेल्फिक समिति के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) का प्रत्यक्ष परिणाम है, जो वैश्विक रचनात्मक अर्थव्यवस्था में सहयोग के एक नए युग का प्रतीक है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल पियानो, लोक गायन, पॉप गायन, ललित कला और लोक नृत्य, डीजे प्रतियोगिताएं, लोक वाद्ययंत्र और कला एवं शिल्प सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धी और उत्सव श्रेणियों में भारत की समृद्ध विरासत और आधुनिक रचनात्मकता का प्रदर्शन करेगा। राइट अट्रैक्टिव हैडिंग

संबंधित समाचार