बाल-बाल बचा मासूम... बहराइच में 6 साल के बच्चे पर भेड़िये का हमला, परिजनों के शोर से जंगल में वापस उलटे पांव दौड़ा
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में स्थित दनावल ग्राम में मंगलवार की सुबह एक छह वर्षीय बच्चा जंगली जानवर के हमले का शिकार होते-होते बच गया। बच्चा अपने बाबा और अन्य लोगों के साथ ठंड से बचने के लिए घर के बाहर अलाव ताप रहा था, जब यह घटना घटी। सूत्रों के अनुसार, दनावल ग्राम के रहने वाले विजय कुमार का बेटा यश (6) अपने बाबा माता प्रसाद के साथ अलाव के पास बैठा था।
अचानक एक भेड़िया ने उस पर हमला कर दिया। मासूम ने जैकेट पहना हुआ था, जिसके कारण भेड़िया उसे खींचने में असफल रहा। यश के परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे जानवर भयभीत होकर गन्ने के खेत की तरफ भाग गया। यश को हमले के दौरान हल्का घाव हुआ है, लेकिन उसकी जान बच गई। यश के बाबा माता प्रसाद ने बताया कि उन लोगों ने तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी।
प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह ने उल्लेख किया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले की चिंताओं को फिर से उजागर करती है। स्थानीय निवासियों की मांग है कि वन विभाग इस समस्या के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए।
