बाराबंकी : कोहरे में ओवरटेक बना जानलेवा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आर्टिगा-स्कॉर्पियो की टक्कर में दो की मौत
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 42 के पास ओवरटेक करने के प्रयास में आर्टिगा कार और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरा अधिक होने के कारण दोनों वाहन चालकों को सामने से आ रही गाड़ी समय रहते दिखाई नहीं दी। इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक द्वारा ओवरटेक करने की कोशिश की गई, जिससे दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आर्टिगा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में मोहम्मद ताहिर (55), आसिफ (22) और कमरुद्दीन अंसारी (64) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों आजमगढ़ जनपद के थाना देवगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैथी शंकरपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है।
इस दुर्घटना में बबलू (35) पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह, निवासी ग्राम बहुआरा, थाना मसरख, जिला छपरा (बिहार) तथा दीपक कुमार पुत्र भृगुनाथ राम, निवासी लालगंज हनुमानगढ़, गीता इंटर कॉलेज के पास, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मी मौके पर पहुंचे और यातायात को नियंत्रित कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर दृश्यता कम होने से हादसे की आशंका जताई जा रही है।
