बाराबंकी : निजी अस्पताल में मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। मंगलवार दोपहर एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तीन साल के मासूम की मौत हो गई। गलत इलाज का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर नायब तहसीलदार व इंस्पेक्टर मौके पर आ गए। जांच के बाद सभी के समझाने पर सहमत हुए परिजन शव लेकर घर लौट गए।

जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला ब्राह्मणी टोला में बाल रोग विशेषज्ञ डा0 सुमित सहगल की सहगल चाइल्ड क्लीनिक के नाम से अस्पताल है। मोहम्मदपुर खाला के ग्राम चन्द्र सिहाली निवासी ज्ञान सिंह का एकलौता तीन वर्षीय पुत्र अनुराग जकड़ा, बुखार आदि से पीड़ित था। दोपहर करीब 12 बजे कुछ रिश्तेदारों व पत्नी के साथ ज्ञान सिंह बच्चे का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। इसे लेकर आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

ज्ञान सिंह का कहना था कि पानी पिलाने के बाद बच्चे को दवा पिलायी गई, जिसके बाद उसके मुंह से झाग आने लगा। गलत इलाज होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर संजीत सोनकर मौके पर आ गए। सूचना पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय को जांच के लिए भेजा।

शाम तक चली जांच व तथ्यों के आधार पर परिजन संतुष्ट हो गए। इसके बाद वह लिखित तौर पर बिना किसी शिकायत बच्चे का शव साथ ले जाने पर सहमत हो गए। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि बच्चे के पिता ने लिखित रूप से कोई कार्रवाई न करने की इच्छा जतायी। जिस पर बच्चे का शव परिजनों को सौप दिया गया।

संबंधित समाचार