बरेली: कंट्रोल पैनल के लगते ही शुरू हो जाएगा आईसीयू रूम

बरेली: कंट्रोल पैनल के लगते ही शुरू हो जाएगा आईसीयू रूम

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील करने की कवायद पूरे जोर शोर के साथ चल रही है। अस्पताल में बस कंट्रोल पैनल का कार्य रह गया है। इसके लगते ही आईसीयू रूम शुरू कर दिया जाएगा। अस्पताल में लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा और …

बरेली, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील करने की कवायद पूरे जोर शोर के साथ चल रही है। अस्पताल में बस कंट्रोल पैनल का कार्य रह गया है। इसके लगते ही आईसीयू रूम शुरू कर दिया जाएगा। अस्पताल में लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा और जल्द ही इसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा।

वर्षों से लटके खुर्रम गौटिया स्थित 300 बेड अस्पताल की सुविधाएं अब जल्द ही मरीजों को मिल सकेंगी। हालांकि अभी इसमें कोरोना के गंभीर मरीजों का उपचार ही होगा। अस्पताल में कार्य की प्रगति के बारें में जानकारी देते हुए सीएमएस डा. वागीश वैश्य ने बताया कि बदायूं से 18 चिकित्सक आ चुके हैं। जिनकी तैनाती हो चुकी है। पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात है।

कंट्रोल पैनल सिस्टमों के लगते ही ऑक्सीजन प्लांट चालू होगा। जिसके बाद आईसीयू रूम शुरू हो सकेंगे। कंट्रोल पैनल के लगते ही अस्पताल में लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा किया जाएगा। सीएमओ डा.वीके शुक्ल से कंट्रोल पैनल के लिए जरूरी उपकरणों की मांग की है।

सीएमओ ने जल्द ही कंट्रोल पैनल के उपकरण उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है। हालांकि पैथोलॉजी, एक्सरे और फिजीशियन व एनेस्थेटिक की तैनाती का कार्य भी शेष रह गया है।

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: हिरण का शिकार करते बाघ का फोटो वायरल, पेट्रोलिंग के दौरान वन कर्मियों के वाहन के आगे से शिकार ले जाने का दावा
Bareilly News: हर कार्यालय के बाबुओं का एक ही बहाना, अब चुनाव बाद आना
PM Modi: पीएम मोदी ने कानपुर को बताया पूरे देश का गौरव, बोले- हमें शहर को और आगे बढ़ाना है
PM Modi Road Show: कानपुर में ‘नमो उत्सव’ से माहौल बना गए पीएम मोदी; जगा गए लोकसभा चुनाव के लिए उत्साह
Bareilly News: इसी महीने से शिक्षक लगाएंगे टैबलेट से हाजिरी, पदाधिकारियों को छूट
मोदी ने किया मुसलमानों को तरक्की से जोड़ने का काम, पिछली सरकारों ने देश को बांटने का काम किया :दानिश आजाद