बरेली: रुविवि में प्रवेश का अंतिम मौका कल

बरेली: रुविवि में प्रवेश का अंतिम मौका कल

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 540 कॉलेजों में चल रही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शनिवार को अंतिम दिन बचा है। शुक्रवार को 5654 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रवेश लिया। रुविवि में स्नातक प्रथम वर्ष में शुक्रवार शाम तक प्रवेश लेने वालों की संख्या 100417 पहुंच गई है। अब भी करीब 44 …

बरेली,अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 540 कॉलेजों में चल रही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शनिवार को अंतिम दिन बचा है। शुक्रवार को 5654 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रवेश लिया। रुविवि में स्नातक प्रथम वर्ष में शुक्रवार शाम तक प्रवेश लेने वालों की संख्या 100417 पहुंच गई है।

अब भी करीब 44 हजार छात्र-छात्राओं के प्रवेश होना बाकी हैं। इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का एक दिन में प्रवेश लेना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल अंतिम तिथि बढ़ाने से इनकार कर रहा है।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली-मुरादाबाद मंडल के 540 महाविद्यालयों से करीब 540 कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, एलएलबी के एडमिशन किए जा रहे हैं। रुविवि की ओर से 540 महाविद्यालयों में करीब 3.50 लाख सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश करने के लिए करीब 1.44 लाख छात्र-छात्राओं ने प्रवेश पंजीकरण कराया था।

3 सितंबर को शुरू की गई इस प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन करीब 50 हजार छात्र-छात्राओं ने वेबसाइट पर पंजीकरण कराया था। इसके बाद प्रवेश लेने वालों की संख्या घटने लगी। यही वजह रही कि नौ दिन में 100417 अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश लिया, अब भी करीब 44 हजार छात्र-छात्राओं को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करानी है, जबकि सिर्फ शनिवार का दिन बचा है। ऐसे में एक दिन में बाकी 44 हजार छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो पाना मुश्किल लग रहा है।

“स्नातक में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राएं 12 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें।”–डा. अमित सिंह, मीडिया प्रभारी, रुहेलखंड विश्वविद्यालय

ताजा समाचार

Lok Sabha Elections 2024 LIVE: आंवला में मतदान जारी, वोटिंग से जुड़ी हर खबर का जानिए सीधा अपडेट
Hamirpur Accident: झाड़-फूंक कराकर लौटते समय बाइक असंतुलित होकर गहरे खड्ड में जा घुसी...एक की मौत, एक घायल
केएल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत, जब भी आदेश होगा, वापस कर दूंगा
बरेली: पहली बार वोट डालने वालों में दिखा उत्साह, दिव्यांग और बुजर्ग भी कर रहे मतदान
Lok Sabha Elections 2024: यूपी की 10 सीट पर दोपहर 1 बजे तक 38.12 प्रतिशत हुआ मतदान, संभल में 42.97 तो बरेली में 34.93 प्रतिशत हुई वोटिंग
Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.92 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा वोटिंग