गन्ना पर्ची का समय से वितरण करवाते रहें मिल कर्मी: डीएम

गन्ना पर्ची का समय से वितरण करवाते रहें मिल कर्मी: डीएम

कैसरगंज, बहराइच, अमृत विचार। जिले के कैसरगंज क्षेत्र में स्थित पारले चीनी मिल परसेंडी में पेराई सत्र का शुभारंभ बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी ने एसपी और मिल के महा प्रबंधक के साथ संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व किसानों का सम्मान किया गया। डीएम ने गन्ना किसानों को समय से पर्ची जारी करने के निर्देश दिए।

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के पारले चीनी मिल परसेंडी नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ बृहस्पतिवार को हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी रहीं। डीएम ने एसपी प्रशांत वर्मा और चीनी मिल के महाप्रबंधक की मौजूदगी में किया। डीएम ने मिल के डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरुआत की।

डीएम ने कहा कि किसानों को मिल प्रशासन समय से गन्ना पर्ची जारी करें। जिससे कि किसान समय से गन्ना मिलों को दें सकें। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को बकाया मूल्य का भुगतान भी जिला गन्ना अधिकारी समय से करवाएं। इससे पूर्व गन्ना लाने वाले दो किसानों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया गया। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, गन्ना प्रबंधक, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी और किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कोटा के तहत होने वाले खिलाड़ियों की भर्ती रैली से पूर्व खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 30 नवंबर को