बरेली: मौसम में हो रहा बदलाव, ओपीडी में बढ़े बुखार और निमोनिया के रोगी

बरेली: मौसम में हो रहा बदलाव, ओपीडी में बढ़े बुखार और निमोनिया के रोगी

बरेली, अमृत विचार। मौसम में बदलाव से लोग बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। जिला अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान बुखार, निमोनिया के साथ नाक, कान-गला संबंधी रोगियों की संख्या अधिक रही। दोनों स्थानों पर ओपीडी में कुल 1875 मरीज पहुंचे। इनमें 100 बुखार और 50 निमोनिया और 80 मरीज नाक, कान और गला संबंधी बीमारियों से ग्रसित मिले।

बड़ों में भी मिले रहे निमोनिया के लक्षण
मौसम में अचानक हुए बदलाव के बाद अधिकांश बच्चे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में तीन बच्चे निमोनिया से ग्रसित भर्ती हैं। वहीं ओपीडी में बुजुर्ग और युवाओं में भी निमोनिया के लक्षण सामने आ रहे हैं।

परेशानी से जूझते रहे दिव्यांग
सोमवार को सीएमओ कार्यालय में दिव्यांग जन शिविर आयोजित हुआ, जहां अव्यवस्थाएं हावी रहीं। इसके चलते चलते दिव्यांग परेशान होते रहे। व्हीलचेयर न होने के कारण दिव्यांगों को शिविर तक पहुंचने में दिक्कत हुई। कोई रिक्शा तो कोई दूसरों के सहारे शिविर तक तक पहुंचा। दिव्यांगों ने शिकायत सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह से की। सीएमओ के आदेश पर व्हील चेयर मंगवाई गईं।

ये भी पढे़ं- बरेली: महिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. यशवंत का हार्ट अटैक से निधन