खटीमा: मौत की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सौंपी तहरीर

खटीमा: मौत की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सौंपी तहरीर

खटीमा, अमृत विचार। टेढ़ा बरी अंजनिया निवासी हयात सिंह बिष्ट ने सत्रहमील पुलिस को तहरीर सौंप कर उसके मौत की झूठी खबर फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित ने कहा है कि वाक्या 14 फरवरी शाम पांच बजे का है। जब मेरे घर पर किसी व्यक्ति द्वारा यह सूचना दी गई कि हयात सिंह की मौत हो गई है।
 
इस घटना के बाद गांव के तमाम लोग घर पर इकट्ठा होने लगे जिसमे महिलाएं भी घर पर इकट्ठा हो गई। यह देख मेरे साथी मोनू द्वारा वीडियो कॉल कर दिखाया गया तो देखा कि घर पर भीड़ लगी हुई थी। भीड़ क्यों लगी है पूछने पर पता चला कि घर पर उसके मौत की सूचना दी गई है। यह जानने के बाद वीडियो कॉल पर ही लोगों को मुश्किल समझा सका की वह ठीक ठाक है के बाद लोग अपने घरों को चले गए। पीड़ित ने पुलिस से झूठी अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।