बदायूं: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, मामा और भांजे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव ज्वालापुर की पुलिया के पास हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सहसवान क्षेत्र में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में मामा भांजे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिवार में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा कोतवाली सहसवान क्षेत्र में मेरठ राजमार्ग पर गांव ज्वालापुर की पुलिया के पास गुरुवार रात लगभग 10 बजे हुआ। गांव चांदपुर निवासी 27 साल के सर्वेंद्र पुत्र मोरपाल अपने भांजे थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव छोकरपुर निवासी नेमपाल पुत्र बनवारी के साथ कार से बदायूं से सहसवान नगर जा रहे थे। 

ज्वालापुर पुलिया के पास गड्ढे की वजह से कार अनियंत्रित हो गई और उछलकर पेड़ से जा टकराई। कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वह आपस में मामा भांजा थे। राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सहसवान कोतवाल ने दोनों के परिजनों को सूचना देकर शव मोर्चरी में रखवा दिए। परिजन विलाप करते पहुंचे। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: पिकअप की ठोकर से रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर टूटा, आधे घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रहीं ट्रेने

संबंधित समाचार