अमेठी मजदूर हत्याकांड : आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भड़के ग्रामीण, जमकर किया हंगामा, पुलिस से भिड़े
जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचार। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन श्मशान घाट के केयरटेकर की ईंट से कूचकर की गई हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के 24 घंटे बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक-झोंक के चलते गांव में तनाव की स्थिति बनी रही।
घटना रविवार सुबह की है। गूंगेमऊ गांव निवासी मनोज सिंह उर्फ मुख्खन (40) रोज की तरह साइकिल से काम पर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में हारीमऊ गांव के पास निर्माणाधीन अंत्येष्टिस्थल परिसर में बदमाशों ने उनकी ईंट से कूचकर हत्या कर दी। सड़क किनारे शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एएसपी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ दिनेश मिश्रा और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की।
घटनास्थल से खून से सनी ईंटें और लकड़ी के फट्टे बरामद किए गए, वहीं शव मिलने की जगह तक करीब 100 मीटर दूर तक खून के छींटे पाए गए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या अंत्येष्टिस्थल परिसर में ही की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के मंझले भाई अजीत सिंह ने बताया कि मनोज मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था और किसी से विवाद की जानकारी नहीं है। उसकी शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन आपसी मतभेद के चलते वह अलग रह रहा था। उसकी कोई संतान नहीं थी।
घटना की सूचना मिलते ही मां सूर्य कुमारी, बड़े भाई विजय सिंह समेत अन्य परिजन मौके पर पहुंचे, जहां मातम छा गया। हत्या के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी से आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर सड़क जाम करने निकल पड़े। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मुख्य मार्ग की ओर बढ़ते रहे। हालात बिगड़ते देख आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दी गई। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को बुलाने और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। इसी नाराज़गी के चलते परिजनों और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
