आज लखनऊ पहुंचेंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें, 17 को इकाना में खेला जाएगा चौथा मैच

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 

लखनऊ, अमृत विचार: एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के खिलाड़ी सोमवार को लखनऊ पहुंच जाएंगे। भारतीय टीक के अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ भारतीय टीम और क्विंटन डी कॉक, एडन मार्करम, डेविड मिलर, बार्टमैन के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी। वहां से होटल के लिए रवाना होंगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। इस दौरे में टेस्ट और एक दिवसीय श्रृंखला के बाद पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है।अब तक तीन टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों को 17 दिसंबर के मैच का बेसब्री से इंतजार है। 

आयोजकों के अनुसार, दोनों टीमों का अभ्यास सत्र मंगलवार काे इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित है। ठंड के मौसम में दूधिया रोशनी के बीच चौकों-छक्कों की बौछार देखने को मिलेगी। इकाना स्पोर्ट्स सिटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने बताया कि मैच शाम 7 बजे से होगा। मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। करीब 50 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। टिकटों की बिक्री अंतिम चरण में चल रही है।

ये भी पढ़े : 
Ind vs SA: लखनऊ के 'इकाना' में इंडिया-SA के बीच T20 मुकाबला...तैयारियां तेज़, ऐसे बुक हो रहे टिकट

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार