रामपुर: चौराहे पर खड़ी छात्रा से बाइक सवार युवकों ने की अश्लील हरकतें
रामपुर, अमृत विचार। चौराहे पर खड़ी छात्रा के साथ बाइक सवार युवकों ने अश्लील हरकतें कर दी। विरोध करने पर उसको उठाने का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का कहना है कि वह शहर में स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई करती है। उसके कॉलेज में प्रेमशंकर नाम का युवक भी पढ़ाई करता है। इस दौरान युवती ने उस पर भरोसा करके उसको अपना नंबर दे दिया था। जहां युवक उसको फोन करके परेशान किया करता था। इस दौरान युवक ने युवती के मौका पाकर कुछ फोटों खींच लिए थे।
जहां युवक छात्रा को फोटो दिखाकर उसको ब्लैकमेल किया करता था,आरोप है कि 15 नवंबर को वह किसी काम से खौद चौराहे पर खड़ी थी। इस दौरान बाइक सवार युवक वहां पर पहुंच गया। युवती के साथ अश्लील हरकतें कर दी थीं। उसके विरोध करने पर आरोपियों ने बाइक पर बैठाने का प्रयास किया,लोगों के आने पर आरोपी फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
