Moradabad: अश्लील फोटो व वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा फाइनेंस कंपनी का एजेंट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। थाना मुगलपुरा क्षेत्र की एक महिला ने बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट पर आरोप लगाते हुए अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और रुपये देने से इंकार करने पर फोटो-वीडियो व मोबाइल नंबर पोर्न साइट्स पर डालने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गुईया बाग थाना मुगलपुरा निवासी युवती ने सिविल लाइन पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता ने बहन की शादी के लिए वाशिंग मशीन, कूलर, फ्रिज आदि बजाज फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराए थे। इनकी किश्तें एजेंट संजय सिंह निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी के माध्यम से जमा होती थीं, जिससे आरोपी का परिवार में आना-जाना हो गया। पिता की कैंसर से मृत्यु के बाद आरोपी की नीयत खराब हो गई और वह अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने एआई से उसके अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 

आरोप है कि धमकाकर आरोपी ने एक अश्लील वीडियो बना ली और रुपये व संबंध बनाने की मांग करने लगा। इंकार करने पर आरोपी ने उसके कई मोबाइल नंबर पोर्न साइट्स पर डाल दिया, जिससे पीड़िता और उसके रिश्तेदारों के मोबाइल पर कॉल आने लगीं। पीड़िता ने बताया कि वह अत्यधिक मानसिक तनाव में है और लोकलाज के कारण आत्महत्या का विचार भी आ चुका है। उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनके भविष्य को लेकर वह बेहद चिंतित है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि मामला मुगलपुरा थाना क्षेत्र है लेकिन पीड़िता ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी थी जिस पर आरोपी हरथला निवसी संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज मुगलपुरा थाने ट्रांसफर कर दिया।

संबंधित समाचार