बहराइच: मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना, जानिये क्या कर रहे demand?

मुख्यमंत्री को संबोधित 25 सूत्रीय मांग पत्र मजिस्ट्रेट को दिया

बहराइच: मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना, जानिये क्या कर रहे demand?

बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसेशियेशन की ओर से शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। सभी ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा।

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संघ की ओर से शुक्रवार को मांगों को लेकर धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता पंकज कुमार श्रीवास्तव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने की। उन्होंने पदाधिकारियों की अगुवाई में मांगों को लेकर धरना दिया। सेल्स प्रमोशन, सेवा की शर्त नियम जारी रखने, छंटनी और स्थानांतरण न करने समेत अन्य 25 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

इसके बाद सभी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान सचिव कॉमरेड पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, सह सचिव तैयब अली, कार्यकारिणी सदस्य कॉम जीशान, कॉम अक्षय, कॉम लवकुश के साथ- साथ संजय सिंह, विनीत मिश्रा, आशीष मिश्रा, तारिनेश शुक्ला, रवि सिंह वा अन्य साथी उपस्थित रहे।

Untitled-41 copy

यह भी पढे़ं: यूपी में प्रवेश की राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', चंदौली में कार्यकर्ता ने किया जोरदार स्वागत