GBC-4: बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. केशव अग्रवाल ने कहा- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी

GBC-4: बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. केशव अग्रवाल ने कहा- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से इस बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की है, विकास की दिशा में यह बहुत ही बड़ा सकारात्मक कदम है। उत्तर प्रदेश के विकास में यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी मील का पत्थर साबित होगी। यह कहना है बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर केशव कुमार अग्रवाल का। वह राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बतौर अतिथि शामिल होने पहुंचे हैं।

डॉ केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन पूरे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ही उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनाॅमी बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा, प्रदेश का विकास होगा, जगह-जगह नई फैक्ट्रियां और कई तरह के प्रोजेक्ट लगेंगे। यही वह समय है जब प्रदेश में एयरपोर्ट बन रहे हैं मैं समझता हूं यह प्रदेश के लिए बहुत ही शुभ समय है।

डॉ केशव कुमार अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश का विकास हो रहा है वह भारत और उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही शुभकारी है। इसके लिए मैं बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं और चाहता हूं कि देश और प्रदेश बहुत तरक्की करे।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लखनऊ में चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ करने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी- 4) के जरिए उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में करीब 34 लाख रोजगार के अवसरों की संभावनाओं के द्वार भी खुल जाएंगे।

यह भी पढ़ें : GBC-4.0 LIVE: पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ, थोड़ी देर में पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल, पल-पल की videos और updates देखें हमारे साथ...