Dubai Tennis Championships : करियर के 'कुछ अंतिम महीने' बचे हैं...एंडी मरे ने दुबई में जीत के बाद दिया संन्यास संकेत

Dubai Tennis Championships : करियर के 'कुछ अंतिम महीने' बचे हैं...एंडी मरे ने दुबई में जीत के बाद दिया संन्यास संकेत

दुबई। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंडी मरे ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में सोमवार को तीन सेट में डेनिस शापोवालोव को हराने के बाद संकेत दिया कि उनके करियर के अब ‘कुछ अंतिम महीने’ बचे हैं। मरे ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करत हुए शापोवालोव को 4-6, 7-6 (5), 6-3 से हराकर हार्ड कोर्ट पर 500वीं जीत दर्ज की। 

पहले दौर में जीत के बाद मरे ने कहा, ‘‘बेशक मुझे अब भी प्रतिस्पर्धा पेश करना पसंद है और अब भी खेल से प्यार करता हूं। लेकिन उम्र बढ़ने के साथ युवा खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा करना और शरीर को फिट तथा तरोताजा रखना मुश्किल होता जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संभवत: मेरे पास काफी समय नहीं बचा है लेकिन इन अंतिम महीनों में मैं जितना संभव हो उतना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’’ मरे पहले भी संन्यास लेने पर विचार कर चुके हैं। 

शापोवालोव के खिलाफ जीत साल की उनकी सिर्फ दूसरी जीत है। मरे अगले दौर में उगो हम्बर्ट और गेल मोनफिल्स के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। ओपन युग में मरे के अलावा रोजर फेडरर (783), नोवाक जोकोविच (700), आंद्रे अगासी (592) और रफेल नडाल (518) ने हार्ड कोर्ट पर 500 से अधिक जीत दर्ज की हैं। 

ये भी पढ़ें : हमारे पास भारत के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका तक नहीं था : बेन स्टोक्स