Budaun: गोकशी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों पर लगी गैंगस्टर

Budaun: गोकशी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों पर लगी गैंगस्टर

बदायूं, अमृत विचार। गोकशी करके मांस बचने के आरोपियों के खिलाफ जारी है। थाना बिनावर पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह के 10 सदस्यों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। गिरोह में चार आरोपी बरेली जिले के हैं। जो कई क्षेत्र में गोकशी करके पकड़े जा चुके हैं। प्रभारी निरीक्षक ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना बिनावर क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी निवासी आसिफ पुत्र पप्पू कुरैशी ने गिरोह बना रखा है। वह गिरोह के सदस्याओं के साथ मिलकर कई गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। 

गिरोह में उसके गांव का शानू पुत्र हनीफ कुरैशी, गांव अहिरवारा निवासी जावेद पुत्र शराफत, सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा शेखूपुर निवासी कासिम पुत्र कल्लू, कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरपारा निवासी शानू व मोनिस पुत्र किश्वर के अलावा जिला बरेली के थाना देवरनियां क्षेत्र के कस्बा रिछा के मोहल्ला गौटिया निवासी भूरा उर्फ बिल्डर कुरैशी, वसीम कुरैशी पुत्र रमजानी कुरैशी, मोहल्ला मेला निवासी शादाब उर्फ फतेह बंजारा और थाना भोजीपुरा क्षेत्र के कस्बा धौरा निवासी राजू उर्फ नजीर अहमद पुत्र शब्बीर बंजारा गोकशी करते हैं और मांस बेच देते हैं। 

उनके खिलाफ बदायूं से लेकर बरेली के विभिन्न थानों में गोवध अधिनियम, चोरी, लूट, षड्यंत्र, करने, हत्या, अपहरण, गैंगस्टर आदि के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने 27 फरवरी को गिरोह के खिलाफ गैगचार्ट तैयार किया था। एसएसपी की संस्तुति के बाद फाइल जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद प्रभारी निरीक्षक ने गिरोह के 10 सदस्याओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल बोर्ड का गठन, पहले दिन 15 कर्मचारियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण