बरेली: कुतुबखाना पुल तैयार, बंद हो सकता है जिला अस्पताल तक आने वाला वैकल्पिक मार्ग

बरेली: कुतुबखाना पुल तैयार, बंद हो सकता है जिला अस्पताल तक आने वाला वैकल्पिक मार्ग

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल बनकर तैयार हो गया है। जिला अस्पताल तक जाने वाला वैकल्पिक मार्ग बंद किया जा सकता है। हालांकि, पुल बनने के बाद भी अस्पताल रोड पर अतिक्रमण परेशानी का सबब बना हुआ है।

एक साल पहले पुल का निर्माण शुरू हुआ था। इस दौरान मरीजों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। इस पर तत्कालीन कमिश्नर संयुक्ता समद्दार के आदेश पर अस्पताल रोड पार स्थित भवन के पास बने कर्मचारी आवासों की दीवार तोड़कर जिला पंचायत रोड की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था।

जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि अब पटेल चौक से अस्पताल तक आने वाले मार्ग को पूर्व से ही खोल दिया गया है। कमिश्नर से अनुमति मिलने के बाद ही मार्ग बंद करने का निर्णय लिया जाएगा। वहीं, अफसरों का कहना है कि अस्पताल के आसपास से अतिक्रमण हटवाने के लिए कमिश्नर के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: शिक्षिका की मौत के मामले में पति और सास को जेल भेजा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई मौत की वजह