हल्द्वानी: जिले में 8663 असलहे, जमा हुए सिर्फ 6 हजार

हल्द्वानी: जिले में 8663 असलहे, जमा हुए सिर्फ 6 हजार

हल्द्वानी, अमृत विचार। चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार सहिंता लागू कर दी गई थी। पुलिस को लाइसेंस धारकों के असलहे भी जमा कराने के निर्देश दिए गए। हालांकि अभी तक ढाई हजार से अधिक असलहे न तो असलहाधारकों ने जमा किए और न ही पुलिस करा रही है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नैनीताल जिले में 8663 लाइसेंस धारक हैं। इनमें से अभी तक पुलिस केवल 6000 असलहों को ही जमा करा पाई है। 2663 असलहे अभी भी बाहर हैं। लगातार निर्देश जारी होने के बाद भी जिन लोगों ने अभी तक शस्त्र पुलिस थानों में जमा नहीं किए हैं। ऐसे लोगों को पुलिस जल्द ही नोटिस जारी कर सकती है। यह निर्देश एसएसपी पीएन मीणा व अन्य थाना प्रभारियों के साथ हुई बैठक में दिए गए।