वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, इस पार्टी ने दिया टिकट

वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, इस पार्टी ने दिया टिकट

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनाव लड़ेंगी। अखिल भारत हिंदू महासभा ने हिमांगी सखी को वाराणसी संसदीय सीट से टिकट दिया है। पांच भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं। 

बता दें कि,अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि के अनुमोदन पर उत्तर प्रदेश की 20 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में सबसे पहला नाम महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी सखी का है।

ऐसे में हेमांगी 12 अप्रैल को बनारस पहुंचेंगी और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी। वहीं हेमांगी सखी ने पीएंम मोदी को लेकर कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में नहीं हैं, उन्होंने भी धर्म का काम किया है। हमारा प्रयास सिर्फ इतना ही है कि हमारी बात सरकार के कानों तक पहुंचे। इसीलिए वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन