प्रयागराज: हाईकोर्ट के महानिबंधक ने अधिवक्ता और मुंशी के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

प्रयागराज: हाईकोर्ट के महानिबंधक ने अधिवक्ता और मुंशी के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने हाईकोर्ट के ही अधिवक्ता और मुंशी के खिलाफ दिनांक 11.4.2024 को आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत थाना कैंट, प्रयागराज में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

महानिबंधक ने अधिवक्ताओं पर आरोप लगाया है कि 10.4.2024 को प्राची श्रीवास्तव ने हर्ष श्रीवास्तव को कथित तौर पर अपना मुंशी बताकर परिसर में प्रवेश दिलाया और हर्ष ने अपनी आईडी से बांदा निवासी आलोक सिंह और फतेहपुर, बिंदकी निवासी प्रद्युमन सिंह को न्यायालय परिसर में प्रवेश कराया, जिन्हें हाईकोर्ट के सुरक्षाकर्मी कृष्ण कुमार मिश्रा व उनके सहयोगी सुरक्षाकर्मियों ने मल्टीटास्किंग स्टाफ के नियुक्ति पत्र, जिस पर हाईकोर्ट का मोनोग्राम (मुहर) लगा हुआ था तथा बिना भरे हुए शपथ पत्र प्रारूप बरामद किए, साथ ही हर्ष श्रीवास्तव के पास से हाईकोर्ट का एंट्री पास एवं अन्य एंट्री पास मिले, जिस पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) के हस्ताक्षर एवं मुहर लगे हुए थे। उपरोक्त बरामद सभी दस्तावेजों का निरीक्षण किए जाने पर प्रथम दृष्टया सभी दस्तावेज कूटरचित और फर्जी पाए गए। अतः फर्जी एंट्री पासों को तैयार एवं उपयोग करने वाले संज्ञेय अपराध के लिए आरोपियों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्यवाही करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें -सरकार ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी की जारी, ईरान-इजरायल की यात्रा नहीं करने की सलाह