अयोध्या: गड़बड़ी की आशंका वाले लोगों के घरों पर प्रशासन की दस्तक

लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने किया दौरा

अयोध्या: गड़बड़ी की आशंका वाले लोगों के घरों पर प्रशासन की दस्तक

रुदौली/अयोध्या, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। चुनाव की सुचिता को बनाए रखने के लिए चिह्नित गड़बड़ी करने वाले लोगों के घर तक अधिकारी पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी  अंशिका दीक्षित, क्षेत्राधिकारी आशीष निगम थाना मवई के ग्राम न्यौरा में चिह्नित लोगों के घर पहुंचे।

उन्होंने चिह्नित व्यक्ति को चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए कहा। एसडीएम ने कहा कि आशंति पैदा करने वालों की जगह जेल है। सीओ ने कहा की पुलिस ऐसे लोगो की सूची बना चुकी है, जिनसे शांति भंग की आशंका है। कहा कि चुनाव शांति पूर्ण कराना प्राथमिकता है। इस मौके पर तहसीलदार राजेश वर्मा, थाना प्रभारी मवई आशा शुक्ला, एफएसटी टीम के कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का भी लखनऊ सीट से करवाया नामांकन