मेरठ: टोल प्लाजा के पास कार ने बाइक सवारों को रौंदा, दो भाइयों की मौके पर मौत
मेरठ। मवाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हाइवे पर टोल प्लाजा के पास रॉन्ग साइड से जा रहे बाइक सवार दो युवकों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे के बाद चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के भैंसा गांव के रहने वाले चचेरे भाई कपिल और अनुज के खेत में सबमर्सिबल लग रहा था। जिसके कुछ उपकरण लेने के लिए दोनों बाइक से मवाना खुगर्द गए थे, जहां वापस लौटते वक्त रास्ते में मेरठ-पौड़ी हाइवे पर टोल प्लाजा के पास रॉन्ग साइड से सड़क पार कर रहे दोनों युवकों की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।
इस दौरान सड़क पर पड़े खून से लथपथ युवकों को देख टोल के कर्मचारी वहां पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
