रायबरेली : वंदेभारत ट्रेन की चपेट में आई मासूम की मौत, महिला गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बछरावां, अमृत विचार। शुक्रवार की शाम प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक मासूम बालिका की मौत हो गई। उसके साथ घर छोड़ने जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कस्बे से जुड़े आजाद नगर मोहल्ले की रहने वाले डॉ. भुल्लन की चार वर्षीय पोती वाणी पुत्री नीरज पटेल नगर कॉलोनी में स्थित एक प्री नर्सरी में प्रशिक्षण प्राप्त करने गई थी। बताते हैं उक्त प्री नर्सरी एकेडमी की तरफ से उसे वैन द्वारा चालक और एक सहायिका के साथ घर भेजा गया था। बताते है कि लालगंज रोड पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 175 सी बंद थी। वैन के चालक ने बालिका व उसकी सहायिका गुड्डी को सेंट्रल बैंक की गली से ले जाकर रेलवे लाइन के किनारे छोड़ दिया। जब उक्त मासूम बालिका और उसकी सहायिका रेलवे लाइन पार कर रही थी।

इसी दौरान प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन आ गई और दोनों उसी की चपेट में आ गई। दोनों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक परीक्षण के दौरान मासूम बालिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुड्डी को गंभीर चोंटे होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद वंदे भारत के चालक ने ट्रेन को मौके पर ही खड़ी कर दिया और इसकी सूचना बछरावा रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी। इस दौरान लगभग पांच मिनट तक वंदे भारत ट्रेन खड़ी रही। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार