श्रावस्ती: अवैध गेहूं लेकर नेपाल जा रहे तस्करों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ा

श्रावस्ती: अवैध गेहूं लेकर नेपाल जा रहे तस्करों को सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ा

श्रावस्ती, अमृत विचार। रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनीं भिनगा के दिशा निर्देशन में शुक्रवार की शाम  को “ऍफ़” समवाय ककरदरी के उप निरीक्षक विशन दत्त कश्यप  के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध गेंहूँ की तस्करी करते हुए व्यक्ति  को पकड़ा। इस दौरान उप निरीक्षक विशन दत्त कश्यप के साथ तीन अन्य जवान सीमा चौकी ककरदरी से सीमा स्तम्भ संख्या 640 से 640/1 और गस्त के लिए निकले थे कि गस्त के दौरान सुचना मिली की सीमा स्तम्भ संख्या 640/5 के पास दो व्यक्ति एक ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं से भरे बोरे लाद कर भारत से नेपाल में जाने वाले है सूचना मिलते ही गश्त पार्टी ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए सीमा स्तम्भ संख्या 640/5 पास पकड़ने के लिए जा रहे थे की ट्रैकटर चालक और उस पर बैठे व्यक्ति ने एसएसबी जवानो को आते देख लिया और ट्रैक्टर ट्राली को नेपाल में लेकर भाग रहा था तभी गेंहू से लदा ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस दौरान एक व्यक्ति को पकड लिया गया ट्रैक्टर चालक गेहूं सहित ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गया। इसके बाद उस व्यक्ति सहित 38 कुन्टल गेहूं और ट्रैकटर ट्राली को जब्त कर लिया गया।

पकडे गए व्यक्ति का नाम घनश्याम पिता रामरूप उम्र 56 वर्ष ग्राम व् पोस्ट ककरदरी, थाना मल्हीपुर, जिला श्रावस्ती का निवासी है पूछताछ से पता चला कि ट्रैक्टर चालक नेपाली नागरिक था। जिसके कहने पर यह व्यक्ति अवैध रूप से गेहूं को नेपाल में बेचने के लिए ले जा रहा था। जब्त किये गेहूं सहित ट्रैकटर ट्राली एवं व्यक्ति को कस्टम विभाग बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया है 

ये भी पढे़ं- आप नेता आतिशी का दावा, बीजेपी ने मालीवाल को ‘ब्लैकमेल’ कर केजरीवाल के खिलाफ साजिश में किया शामिल