Fatehpur Weather News: पारा 47 डिग्री पहुंचा, लाकडाउन जैसा दिख रहा नजारा...चिलचिलाती धूप से पशु-पक्षी भी हो रहे बेहाल

पंखे कूलर से निकल रही हवा लू में हो रही परिवर्तित

Fatehpur Weather News: पारा 47 डिग्री पहुंचा, लाकडाउन जैसा दिख रहा नजारा...चिलचिलाती धूप से पशु-पक्षी भी हो रहे बेहाल

फतेहपुर, अमृत विचार। चिलचिलाती धूप झुलसा रही है। आसमान से बरसती आग से धरती लाल हो रही है। हीटवेव की वजह से सड़कों पर लॉक डाउन सा नजारा देखने को मिल रहा है। तापमान बढ़कर 47 डिग्री से भी अधिक पहुंच गया है। लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। सोमवार को गर्मी का सितम और बढ़ गया।

आसमान से बरसती आग से तपती धरती से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। पंखों से निकलती हवा लू में परिवर्तित हो गई लोग व्याकुल हो गए। लोगों के मुंह से बरबस निकल गया कि उफ ! यह गर्मी अब मार ही डालेगी। बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसी भीषण गर्मी नहीं देखी। इस बार तो सूरज की तपिश मानो ऐसा लगता है कि जला देगी। 

भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचने को लोग तरह तरह के जतन कर रहे हैं लेकिन गर्मी से बचाव के उपाय भी कारगर साबित नहीं हो रहे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। शहर में जहां भीषण गर्मी व्यापार ठंडा पड़ गया है बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

दुकानदार भी व्यापार न होने से परेशान हैं। चौक बाजार, स्टेशन रोड, जीटी रोड, वर्मा चौराहा आदि पर दोपहर होते ही लॉकडाउन सा नजारा दिखाई दिया। सूरज ढलने के बाद लोग घरों से निकले तो सड़कों और भवनों से उठती आंच से लोग ज्यादा देर तक बाजार में नहीं टिक सके।

खेती पर भी असर

किसान बहुत मजबूत होता है लेकिन भीषण गर्मी में किसानो का हौसला भी टूट रहा है। इसलिए भीषण गर्मी से खेती किसानी भी अब प्रभावित होने लगी है। सुबह के समय तो किसान खेतों में काम कर रहे है लेकिन जैसे ही धूप बढ़ती है किसानों की हिम्मत भी जबाव देने लग जाती है। मवेशियों को चराने वाले पशु पालक भी अब सुबह से ही मवेशियों को चराने निकलते है और धूप बढ़ते ही वापस लौट रहे हैं।

गर्मी के दौरान ये जरूर करें

- सुबह जब भी काम पर निकलें तो घर से भरपेट पानी पीकर निकलें
- सुबह नाश्ता जरूर करें और दोपहर के समय हल्का भोजन करें
- कोशिश करें कि पूरे दिन तरल पदार्थ लेते रहें, आम का पना पीएं
- तरबूज, खीरा, ककड़ी और सत्तू का भरपूर सेवन करें
- घर से निकलें तो तो पूरे शरीर को सूती कपड़ों से ढकें, ढीले कपड़े पहनें

गर्मी के दौरान यह न करें

- भीषण गर्मी में तली, भुनी चीजों से दूरी बनाएं ये पेट खराब कर सकती हैं
- बाजार में बने खाद्य पदार्थों से दूरी रखें इनसे इन्फेक्शन का खतरा
- चाय और कोल्डड्रिंक भी सेहत बिगाड़ सकती है, दूरी बनाए रखें
- कलरफुल न पहनें तो बेहतर रहेगा, धूप में देर तक रहने से बचें

ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: पारा 45 पार...चटख धूप और दिन में चल रहे लू के थपेड़े, सड़कों पर छाना सन्नाटा