बहराइच: कमीशन मांगना सचिव को पड़ा भारी, ग्राम प्रधानों की शिकायत पर डीडीओ ने किया निलंबित

बहराइच: कमीशन मांगना सचिव को पड़ा भारी, ग्राम प्रधानों की शिकायत पर डीडीओ ने किया निलंबित

बहराइच, अमृत विचार। ग्राम प्रधानों से कमीशन मांगना सचिन पर भारी पड़ गया। मुख्य विकास अधिकारी ने ऑडियो सुनते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी ने सचिव को निलंबित कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर से विकासखंड चित्तौरा के ग्राम पंचायत इटकौरी, परेवा खान, गोदनी बसाही, कटेलिया भूप सिंह और जगदीशपुर सोखा गांव के ग्राम प्रधान शिकायत करने पहुंचे।

सभी ने गांव के ग्राम विकास अधिकारी यासिर शकील पर विकास कार्यों में कमीशन मांगने का आरोप लगाया। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी की ऑडियो क्लिप मुख्य विकास अधिकारी को सुनाई। सीडीओ ने ऑडियो सुनते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी/सचिव को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया है विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए रिसिया ब्लॉक से संबद्ध कर दिया है।

यह भी पढ़ें पढ़ें:-लखनऊ में पारा पहुंचा 46 डिग्री के पार, भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, जानें कब मिलेगी राहत

ताजा समाचार