हम लोगों की जाएगी जान!... गंगा नदी में डूबने से पहले युवकों ने बनाया था वीडियो

हम लोगों की जाएगी जान!... गंगा नदी में डूबने से पहले युवकों ने बनाया था वीडियो

डलमऊ/रायबरेली, अमृत विचार। कहते हैं कभी-कभी जुबान पर सरस्वती जी का वास हो जाता है। कही बात सही साबित हो जाती है। कुछ ऐसा ही शनिवार को हुआ है, जिसमे गंगा नदी में नहाने से पहले तीनों युवकों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कह रहे है कि हम लोगो की जाएगी जान। उसी के बाद तीनों युवक गंगा नदी में डूबने लगे। हालाकि एक युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया। वही काफी मशक्कत के बाद रविवार को दोनो का शव बरामद हुआ। इसके लिए एसडीआरएफ की टीम को करीब 18 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। सभी रो-रोकर बेहाल हैं।

घटना शनिवार की है। गदागंज क्षेत्र के पयागपुर गंगा घाट पर मतीनगंज निवासी मोहम्मद तौहीद पुत्र मोहम्मद तौफीर, मोहम्मद फहाद पुत्र अरशद निवासी मखदुमपुर एवं मोहम्मद शान पुत्र नौशाद जो कि दिल्ली में रहता है अपने मामा उस्मान निवासी कोला बुढनपुर के यहां आया हुआ था। तीनों युवक शनिवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर पयागपुर गंगा नदी के तट पर पहुंचे और सेल्फी लेने के बाद वीडियो बनाया। इसी के कुछ देर बाद हादसे का शिकार हो गए। मोहम्मद फहाद तैर कर किसी तरह बाहर निकल सका। जबकि उसके अन्य दो साथियों को जान गवानी पड़ी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या विकास प्राधिकरण ने चौड़ीकरण में प्रभावित व्यापारियों को दी भारी छूट