महाराजा के रूप में चार्ल्स का जलवायु परिवर्तन पर काम करते रहना स्वीकार्य होगा: ऑस्ट्रेलियाई पीएम

कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का कहना है कि अगर महाराजा चार्ल्स तृतीय अपनी नयी भूमिका में भी जलवायु परिवर्तन पर काम करने की वकालत जारी रखते हैं तो वह ‘पूरी तरह स्वीकार्य है।’ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के लिए सिडनी से गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई शिष्टमंडल की रवानगी से पहले प्रधानमंत्री …

कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का कहना है कि अगर महाराजा चार्ल्स तृतीय अपनी नयी भूमिका में भी जलवायु परिवर्तन पर काम करने की वकालत जारी रखते हैं तो वह ‘पूरी तरह स्वीकार्य है।’ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार के लिए सिडनी से गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई शिष्टमंडल की रवानगी से पहले प्रधानमंत्री अल्बानीज ने यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि नये महाराजा यह तय करेंगे कि वह ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने की वकालत करना जारी रखेंगे या नहीं, जैसा कि वह युवराज रहते हुए कर रहे थे। अल्बानीस ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कोर से कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि राजशाही दलगत राजनीति से दूरी बनाए रखे।

लेकिन, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे भी हैं, जिनपर मुझे लगता है कि अगर वह बोलना जारी रखते हैं तो यह पूरी तरह स्वीकार्य होगा।’’ अल्बानीस की नई मध्य-वामपंथी लेबर पार्टी सरकार ने कानून बनाकर इस दशक के अंत तक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को 2005 के स्तर के मुकाबले 42 फीसदी तक कम करने का लक्ष्य रखा है। पूर्ववर्ती कंजरवेटिव सरकार के तहत 2030 तक के लिए यह लक्ष्य 26 से 28 फीसदी रखा गया था।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों ने डीएम से की फरियाद, सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार

IPL 2024 : हार्दिक पांड्या की फिर हुई हूटिंग, पूर्व क्रिकेटर बोले- भारतीय उप कप्तान थके हुए और दबाव में दिखे
जब तक जिन्दा हूं, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा: PM मोदी 
Fatehpur: प्रेमिका पर बुरी नजर रखने के चलते प्रेमी ने साथी संग मिलकर की थी हत्या; चेहरे को ईंट से कूचकर शव नहर में फेंका
मुरादाबाद: 70 हजार की लूट का खुलासा... नशे की लत ने बनाया लुटेरा...1 मई को हुई थी वारदात
LIVE PM Modi Kanpur Road Show: कानपुर में पांच बजे पीएम मोदी का विशेष विमान चकेरी एयरपोर्ट पर आएगा...एसपीजी के साथ कमांडो तैनात
घाघरा नदी पार कर कल गोंडा में प्रवेश होगी अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा