Stock Market: मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में तेजी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 411.27 अंक चढ़कर 74,059.89 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 111.15 अंक बढ़कर 22,447.55 पर था। 

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स में उल्लेखनीय बढ़त हुई। पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 87.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,915.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 639.85 अंक चढ़ा...निफ्टी 22,300 के पार 

संबंधित समाचार