बरेली: उर्स-ए-रजवी में खास सहयोग के लिए उर्स प्रभारी ने जिला प्रशासन का अदा किया शुक्रिया

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां ने आला हज़रत के 104वें उर्स-ए-रज़वी पर विषेश सहयोग के लिए जिला प्रशासन साहित सभी विभागों का शुक्रिया अदा किया। जमात रज़ा की उर्स कोर कमेटी के सदस्य शमीम अहमद ने कहा तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी का 23 सितंबर …

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मियां ने आला हज़रत के 104वें उर्स-ए-रज़वी पर विषेश सहयोग के लिए जिला प्रशासन साहित सभी विभागों का शुक्रिया अदा किया। जमात रज़ा की उर्स कोर कमेटी के सदस्य शमीम अहमद ने कहा तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी का 23 सितंबर को समापन हो गया।

उर्स के चौथे दिन भी दरगाह की गलियों में अकीदतमंद दिखाई दे रहें हैं। जो लोग उर्स पर नही आ पाए, वह लोग अब रुक-रुक कर दरगाह पर हाजिरी देने आ रहें है। दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया साहित यहा तमाम बुजुर्गो‍ं की मजार शरीफ पर हाजिरी देकर अकीदत का नजराना पेश कर रहे हैं। जो जायरीन रुके हुए थे, उन्होंने आज काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खां कादरी (असजद मियां) से दस्त बोसी कर बैत (मुरीद) हासिल की और दुआएं इजाजत लेकर अपने घरों को वापसी की।

जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, पुलिस कप्तान अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी राहुल वाटी, सी.ओ समेत नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, बीडीए, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रेलवे, परिवहन विभाग आदि विभागों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया समेत उर्स कोर कमेटी, आईटी सेल, जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की सभी शाखाओं के सदर और नायाब सदर, लंगर कमेटी, वॉलिंटियर्स आदी का भी उर्स में सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।

वहीं गुजरात से मोहम्मद वसीम, बंगाल से मोहम्मद तौसीफ, झारखंड से मौलाना शैक मोहम्मद ने एयरपोर्ट खोलने पर खुशी जताई और बोले बरेली का सफर हुआ आसान। अब जल्दी-जल्दी देंगे दरगाह हजरत पर हाजिरी। उर्स के सहयोग में डॉक्टर मेहंदी हसन, हाफिज इकराम रज़ा खां, शमीम अहमद, मोईन खान, अबदुल्लाह रज़ा खां, समरान खान, मौलाना निजामुद्दीन, बख्तियार खां, नदीम अहमद सुभानी, मोईन अख्तर, दानिश रज़ा, नवेद असलम, कौसर अली, अतीक अहमद, आदी का विशेष सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: जरा संभलकर… ये सिटी स्टेशन रोड है, बदहाल सड़कें उड़ा रहीं नगर निगम का मखौल

 

ताजा समाचार

जेल जाने की चेतावनी मिलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने न्यायाधीश को 'कुटिल' कहा 
Farrukhabad: सीएमएस का चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी; वार्डों का किया निरीक्षण
मुरादाबाद : गर्मी में बढ़ने लगी डायरिया के मरीजों की संख्या, चिकित्सक दे रहे सावधानी बरतने की सलाह
फोन पर बातचीत करना होगा अब और मजेदार! गूगल लाया नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
Farrukhabad: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहर; हालत गंभीर, लोहिया अस्पताल में भर्ती
शाहजहांपुर: सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग होकर की धर्मेंद्र ने आत्महत्या, मृतक की मां ने लगाया आरोप