बदायूं: खनन अधिकारी ने की छापेमारी, ट्रैक्टर-ट्राली और एक मशीन पकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विजय नगला, अमृत विचार: थाना बिनावर क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतों पर जिला खनन अधिकारी ने क्षेत्र में छापामारी की। दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक मशीन को पकड़ा। थाना बिनावर में खड़ा कराया है।


बुधवार रात लगभग एक बजे बिनावर क्षेत्र के गांव सेमरमई के पास सरकारी जमीन पर मशीन से अवैध रूप से मिट्टी का खनन करके ट्रॉली में लादी जा रही थी। किसी ने खनन अधिकारी को सूचना दे दी। वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अवैध खनन कर रहे दो लोग दो ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गए। 

पुलिस ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और खनन करती एक मशीन को पकड़ लिया और थाने में खड़ा करा दिया। चर्चा है कि खनन माफिया आर्थिक समझौता के चक्कर में लगे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली और मशीन पकड़ी गई है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: जानलेवा हमला करने के दोषी मां और तीन बेटों को तीन-तीन साल की कोर्ट ने सुनाई सजा

 

संबंधित समाचार