रामपुर : वाहन की चपेट में आने से अधिवक्ता की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मिलक थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों में मचा कोहराम

मिलक, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अधिवक्ता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। घने कोहरे के चलते आए दिन हाईवे पर हादसे हो रहे हैं। 

नगर के मोहल्ला साहूजी नगर निवासी सेवा निवृत्त जितेंद्र सक्सेना के 28 वर्षीय बेटा हर्षित सक्सेना पेशे से अधिवक्ता थे। वह गुरुवार रात को किसी काम से पटवाई गए थे। देर रात वापस घर लौटते समय पटवाई मार्ग पर स्थित ग्राम कुंदनपुर के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने एंबुलेंस से घायल अधिवक्ता को नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जब  अधिवक्ता  के शव को देखा ,तो रोना पीटना मचा दिया। उसके बाद सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद अधिवक्ता के शव को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया है। देर शाम तक उनके घर पर लोगों का तांता लगा रहा। घने कोहरे के चलते  हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं।

घर का  इकलौता चिराग थे हर्षित
हर्षित की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक घर में दो बहनों के बीच इकलौते भाई थे। बताया कि सेवानिवृत्त अमीन जितेंद्र सक्सेना और उनकी पत्नी ने बड़े प्यार से पाला था। दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अधिवक्ता की मौत की जानकारी मिलने के बाद बार सभागार में शोक सभा हुई। बार अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू ने बताया कि अधिवक्ता की मौत की जानकारी के बाद दो मिनट का मौन रखा गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई।

संबंधित समाचार