Bareilly: कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, परेशान यात्री जंक्शन पर करते रहे इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। घना कोहरा छाने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमे होने लगी है। नियमित से लेकर स्पेशल ट्रेन में घंटों देरी से चल रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों को बरेली जंक्शन पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जंक्शन पर शुक्रवार को भी कई ट्रेनें देरी से पहुंची, जिससे यात्री परेशान हुए।

बरेली जंक्शन पर ट्रेन नंबर 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस 2 घंटे 55 मिनट लेट पहुंची। इसके अलावा 22546 वंदे भारत 40 मिनट, 20963 आधा घंटा, जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस पौने दो घंटे, जम्मूतवी कानपुर सुपरफास्ट डेढ़ घंटा, अमृतसर पंजाब मेल समेत अन्य ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं।

यात्रियों की राहत के लिए चार ट्रेनों में लगाया अतिरिक्त कोच
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल की चार गाड़ियों में स्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन नंबर 14207 मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 13 से 19 दिसंबर तक एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस में 15 से 21 दिसंबर तक एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

 

संबंधित समाचार