लखीमपुर खीरी: चांदामऊ में युवक का शव मिलने से सनसनी...डूबने से मौत की चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

केशवापुर/बिलहरी। थाना हैदराबाद की पुलिस चौंकी अजान क्षेत्र के गांव चांदामऊ में गांव के बाहर शनिवार की सुबह अशर्फीलाल यादव के खेत के पास सड़क किनारे बने खंदक में पानी मे उतराता हुआ एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शिनाक्ष्त हो जाने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

चांदामऊ में शव के दिखाई देने से सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। थाना हैदराबाद पुलिस को सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुनील कुमार मलिक, गोला सीओ रमेश कुमार तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को खंदक के बाहर निकलवाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया। मृतक की पत्नी कल्पना देवी ने मौके पर पहुंचकर अपने पति संतू (30) पुत्र रामदयाल निवासी गांव विसोखर थाना मितौली के रूप में की है। घटना के बाद कुछ ग्रामीण दबी जुबान से यह भी कहते सुना गया कि थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम लोहरय्या में अवैध शराब का धंधा बरसों से संचालित हो रहा है। 

जिसमें क्षेत्र के कई ऐसे नव युवक अपनी जान गवा चुके हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हो सकता है यह लोहरय्या में दारु पीने गया हो जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से पानी भरे गड्ढे में गिरने के कारण मृत्यु हो सकती है। मृतक पेशे से किसान है मृतक के चार छोटे बच्चे भी हैं। मृतक संतू शर्मा की पत्नी कल्पना देवी ने बताया उन्हें बच्चों सहित ननद के यहां नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव अटवा में शुक्रवार को छोड़कर घर वापस आए थे तब से लापता थे। 

संतू शर्मा के तीन पुत्री व एक पुत्र नाबालिक हैं। मृतक की पत्नी कल्पना देवी ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। सीओ रमेश कुमार तिवारी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अजान चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है।

संबंधित समाचार