बाराबंकी: सम्पूर्ण समाधान दिवस में 72 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण, जानिए क्या बोले डीएम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

डीएम ने कहा- फरियादियों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें

बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। टोडरपुर के अशर्फीलाल का खतौनी में डबल नाम सुधार कर उन्हें खतौनी की प्रति उपलब्ध कराई गई। इटोरा के बेनीराम की उम्र खतौनी में गलत दर्ज थी, जिसे महज 20 मिनट में संशोधित कर बालिग कर दिया गया। हजरतपुर की राघवती के गाटे में नाम न होने की समस्या तुरंत हल कर उन्हें खतौनी की प्रति प्रदान की गई।

औलियालालपुर के विशाल को उनके पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर की प्रति 30 मिनट में उपलब्ध कराई गई। दिव्यांग राम समुझ को परिवार रजिस्टर की प्रति तुरंत दिलाई गई, जबकि रसूलपुर के उपेंद्र नाथ का नाम वर्तमान खतौनी में दर्ज कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरियादी को अनावश्यक कागजी कार्रवाई और कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम सिरौलीगौसपुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे। जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत कुल 445 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 72 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील सिरौलीगौसपुर में 41 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 20 का समाधान किया गया।

तहसील फतेहपुर में 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 8 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण हुआ। तहसील राम सनेहीघाट में 65 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। तहसील रामनगर में 108 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 18 प्रकरणों का तुरंत निस्तारण किया गया। इस दौरान चंद्रकली को उनके पति के निधन के बाद पेंशन भुगतान में हुई देरी का समाधान कर उनके लिए नया बैंक खाता खोलकर डीबीटी भुगतान सुनिश्चित किया गया।

तहसील नवाबगंज में 103 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और 10 शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया गया, जबकि तहसील हैदरगढ़ में 76 प्रार्थना पत्रों में से 7 का समाधान मौके पर ही किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी लाभार्थियों से अपील की कि वे अपना आधार लिंक बैंक खाता सक्रिय कराएं, ताकि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सके।

संबंधित समाचार