मवई सीएचसी का हाल बदहाल... तीन बजे के बाद डॉक्टर गायब, भटकते रहके मरीज
मवई, अयोध्या, अमृत विचार : मवई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को भारी लापरवाही सामने आई। दोपहर 3 बजे के बाद अस्पताल के अधिकांश डॉक्टर व कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले, जिससे मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है।
एक्सरे कक्ष 3 बजे ही बंद था और एक्सरे टेक्नीशियन अनुपस्थित थे। इसी तरह पैथोलॉजी लैब में केवल दो ही लैब टेक्नीशियन मौजूद मिले, जबकि बाकी स्टाफ नदारद रहा। नेत्र विभाग की ओपीडी भी पूरी तरह बंद मिली। आंख संबंधी जांच कराने आए मरीजों को मायूस होकर वापस जाना पड़ा। डेंटल चेयर 20 दिन बाद भी इंस्टॉल न होना स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही को स्पष्ट करता है। पूरे सीएचसी की ओपीडी केवल दो डॉक्टरों और एक फार्मासिस्ट के सहारे चलती मिली। अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि मैं सैदपुर में हूं। एक्सरे टेक्नीशियन ऑनलाइन छुट्टी पर है। बाकी जो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए हैं, उनकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
