Maharishi University Convocation: 2455 विद्यार्थियों-शोधार्थियों को मिली उपाधि, महर्षि इंफार्मेशन तकनीकी विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत
लखनऊ, अमृत विचार: महर्षि इंफार्मेशन तकनीकी विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को मनाया गया। इसमें 2455 विद्यार्थियों-शोधार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा और उपाधि दी गई। 34 पीएचडी शोधार्थियों, 1257 पोस्ट ग्रेजुएट, 830 अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को उपाधियां और 334 विद्यार्थियों को डिप्लोमा दिया गया।
कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा, सृजनात्मक सोच और अनुशासन का संगम ही एक मजबूत और समृद्ध भारत की नींव है।कुलपति प्रो. भानु प्रताप सिंह ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश छिमवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान के प्रत्येक आयाम में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। मुख्य अतिथि डॉ. संजीव मिश्रा, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय और विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल कुमार, निदेशक, इसरो टेलिमेट्री, ट्रैकिंग एवं कमांड नेटवर्क ने विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।
