Bareilly : इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज बरेली को मिला प्रथम पुरस्कार
बरेली, अमृत विचार। इंडियन सोसाइटी ऑफ पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री (आईएसपीपीडी) ने वर्ष 2025-26 के लिए आयोजित ओरल हेल्थ मंथ एक्टिविटीज में समग्र उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय मंच पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज बरेली को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। यह लगातार चौथा वर्ष था, जब इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार जीता है। भुवनेश्वर (ओडिशा) के ऑडिटोरियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में डॉ. सत्यजीत नाइक को प्रथम पुरस्कार का प्रमाणपत्र सौंपा गया।
पूरे महीने के दौरान पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग ने प्रिंसिपल और हेड डॉ. सत्यजीत नाइक, डॉ. अंशुल, डॉ. पल्लवी और डॉ. शिवांगी के मार्गदर्शन में बच्चों, अभिभावकों और समुदाय के बीच मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रभावशाली गतिविधियों का आयोजन किया। आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए स्नातकोत्तर और स्नातक छात्रों ने अथक परिश्रम और समर्पण के साथ काम किया। प्लानिंग और ऑर्गनाइजिंग से लेकर ग्राउंड लेवल पर एक्टिविटीज को को-ऑर्डिनेट करने तक हर हिस्से को आसानी से पूरा करने में अहम भूमिका निभाई। कई इलाकों में डेंटल कैंप और स्क्रीनिंग की गई।
जिसमें उत्तर प्रदेश के 47 स्कूल और 4 स्पेशल स्कूल, महाराष्ट्र के 26 स्कूल, गुजरात के 4, मध्य प्रदेश के 3 और असम के 19 स्कूल शामिल थे। बरेली में बच्चों के लिए राजकीय संकेत स्कूल, जीवन धारा, वात्सल्य और आशा स्कूल इंस्टीट्यूशन में भी स्पेशल डेंटल कैंप लगाए गए। पिछड़े इलाकों में आउटरीच कैंप लगाए गए, जैसे जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर, सरकारी शेल्टर होम, पंचायत घर, स्लम एरिया और डेंटल फेयर। ओरल हेल्थ अवेयरनेस को और बढ़ावा देने के लिए, न्यूज चैनल, रेडियो टॉक, सोशल मीडिया कैंपेन और एलईडी बिल बोर्ड जैसे अलग-अलग इन्फॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया।
