इटावा : गाड़ी रोक कर कार्यकर्ताओं से मिले अखिलेश यादव, SIR को लेकर दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा/जसवंतनगर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाईवे स्थित क्षेत्र के कुरसेना गांव में सपा कार्यकर्ताओं से पूछी कुशलक्षेम। साथ ही कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में अपना कोई वोट वंचित न रह जाए। अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो पार्टी पदाधिकारी से संपर्क करें। 

दरअसल शनिवार दोपहर बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा से इटावा एक विवाहित कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। जैसे ही कुरसेना गांव के सपा कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी तो बड़ी तादात में कुरसेना और आसपास के गांव के सपा कार्यकर्ता हाईवे पर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत सत्कार के लिए इकट्ठे हो गए। 

जैसे ही उनका काफिला कुरसेना गांव से गुजरा तो कार्यकर्ताओं का जोश देख सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवा कर गाड़ी से निकलकर एक-एक कार्यकर्ताओं से मिले और उनसे कुशलक्षेम पूछी। युवा कार्यकर्ताओं की भीड़ में दूर खड़े बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को हूबहू नेताजी की तरह नाम से बुलाकर उनका हाल-चाल जाना। 

सभी कार्यकर्ताओं से चंद क्षणों की मुलाकात में ही क्षेत्र की स्थिति के बारे में जाना और कहा यदि किसी को कोई परेशानी हो तो बताएं। कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में अपना कोई भी वोट कटने ना पाए अगर कही किसी को दिक्कत हो तो पार्टी पदाधिकारी से संपर्क करें। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का सीधा रूबरू होने से सभी जोश और उत्साह से लेवरेज दिखे। 

संबंधित समाचार