बाराबंकी में CHC कर्मियों से धक्का-मुक्की...इलाज में लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार तड़के सीएचसी लाई गई किशोरी के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया और स्टाफ धक्का मुक्की कर मारपीट का प्रयास किया। इससे नाराज स्टाफ ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने स्टाफ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।  

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डड़ियामऊ निवासी सलाउद्दीन की पुत्री को झटके आने पर परिजन उसे सीएचसी ले आए। आरोप है कि मरीज की स्थिति पहले सामान्य थी, लेकिन कुछ देर बाद दिक्कत बढ़ने पर उसे एक इंजेक्शन लगाया गया।

इसी दौरान परिजन भड़क गए और उपचार में लापरवाही बताते हुए स्टाफ पर हमलावर हो गए। इनकी नाराज़गी बढ़ते देख कर्मचारियों ने एक कक्ष में स्वयं को बंद कर किसी तरह खुद की सुरक्षा की और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हंगामा करने वाले लोग फरार हो गए थे। घटना के बाद सीएचसी प्रभारी डॉ. अवनीश चौधरी पूरे स्टाफ के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपी परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डॉक्टर देशराज ने तहरीर देकर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सीएचसी प्रभारी का कहना है कि मरीज का समुचित उपचार किया जा रहा था, इसके बावजूद परिजनों ने हंगामा कर स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट का प्रयास किया।

ये भी पढ़े : 
कानपुर के इन इलाकों में ठप रहेगी पानी सप्लाई, पाइप लाइन की मरम्मत के चलते व्यवस्था प्रभावित 

संबंधित समाचार