हुसैन दिवस कल: परेड ग्राउंड पर पुलिस ने स्वीकृत देने से किया इनकार, अब आईएमए हाल में होगा प्रोग्राम
मेधावी छात्रों को पुरस्कार, बेवाओं को सिलाई मशीन का वितरण होगा
कानपुर, अमृत विचार। परेड ग्राउंड पर बीते 50 वर्षों से हुसैन दिवस मनाया जाता रहा है लेकिन 51 वें हुसैन दिवस के लिए पुलिस ने सुरक्षा कारणों से परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। अब ये कार्यक्रम परेड पर ही आईएमए हाल में होगा। शनिवार को हुसैन फेडरेशन के चेयरमैन कबीर जैदी समेत सभी पदाधिकारी स्वीकृत लेने के लिए परेशान रहे। पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की लेकिन बात नहीं बनी।
हालांकि परेड ग्राउंड पर टेंट आदि लगाने का काम शुरु हो गया था लेकिन पुलिस ने साफ कह दिया कि खुले में कोई भी कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। फेडरेशन के प्रवक्ता डॉ. जुल्फिकार अली रिजवी ने बताया कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को आना था लेकिन उनका भी कार्यक्रम निरस्त हो गया। अब परेड पर ही स्थित इंडियन मेडिकल हाल में ये कार्यक्रम होगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में करबला (इराक) के मौलाना अली नकी जैदी, मस्कत ओमान से मौलाना कल्बे अब्बास रिजवी, नजफ (इराक) से अलशेख सालेह अलकाबी, खतीब अहले सुन्नत मौलाना सैयद हाजी वासिक वारसी, वेलफेयर ट्रस्ट देवां शरीफ के सदर मौलाना सैय्यद अली नईम हसन समेत देश के बड़े उलमा एवं शोरा हजरात शिरकत करेंगे।
