बाराबंकी : सआईआर को लेकर सपा कार्यालय में हुई बैठक, बोले गोप- मतदाता सूची में किसी का नाम न छूटने दें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को गति देने के लिए शनिवार को जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने की तथा संचालन जिला महासचिव हिमांशु यादव ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसआईआर जनपद प्रभारी व सपा के राष्ट्रीय सचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि प्रत्येक पात्र नागरिक के मताधिकार की रक्षा के लिए सभी को अपने-अपने बूथों पर पूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए, यह सुनिश्चित करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि सभी कार्यकर्ता ईमानदारी और मजबूती से अपना दायित्व निभाएंगे तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका सीधा लाभ मिलेगा। सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए मतदाताओं को फॉर्म भरने में आने वाली कठिनाइयों को दूर कराना भी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।

जैदपुर विधायक गौरव रावत ने कहा कि बीएलए और बीएलओ के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को पूर्व में जिम्मेदारी दी गई थी, वह अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के साथ बूथ स्तर की हर समस्या जिला कार्यालय पर बताएं।

बैठक के बाद जनपद प्रभारी अरविंद कुमार सिंह गोप ने पार्टी नेताओं के साथ छाया चौराहा से मतदाता जागरूकता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बैठक में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, राम मगन रावत, एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र वर्मा, प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

इंडिगो की उड़ानें रद्द... रेलवे ने संभाला पूरा मोर्चा, 37 ट्रेनों में 116 एक्स्ट्रा कोच जोड़े, 4 स्पेशल ट्रेनें भी दौड़ीं
देश का नारा जय जवान, जय किसान, जय संविधान होना चाहिए : डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अखिलेश ने उठाई मांग
हवा नहीं तो जमीन से जाईये... इंडिगो संकट के बीच रेलवे का बड़ा ऐलान, देशभर के 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच
होमगार्ड स्थापना दिवस : सीएम योगी ने कहा- जिंदगी के आखिरी सफर तक हमारी पहचान एक भारतीय के तौर पर होनी चाहिए
White Vulture: लुप्तप्राय जीवों को बचाने की दिशा में अहम कदम, हरिद्वार में WWF India ने सफेद गिद्ध को जंगल में छोड़ा