वाराणसी और गोरखपुर मंडल का विजय अभियान से आगाज, प्रदेशीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता शुरू
अयोध्या, अमृत विचार: प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में शनिवार को डॉ अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में प्रयागराज मण्डल व मिर्जापुर मण्डल के बीच मुकाबला 4-4 की बराबरी पर खत्म हुआ। मिर्जापुर की तरफ से रानी, श्रुति, सुनैना और आरती ने 1-1 गोल किया। प्रयागराज की तरफ से सानिया ने 4 गोल किए। दूसरा मैच वाराणसी मण्डल व अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल ने अलीगढ मण्डल को 16-08 से पराजित किया। वाराणसी की तरफ से काजल, सुहानी, प्रीति पटेल ने 03-03 गोल, स्नेहा, साक्षी, शिवांगी ने 02-02 गोल, प्रीति यादव ने 01 गोल किया। अलीगढ़ की तरफ से मुस्कान ने 05 गोल, निशा ने 02 गोल, जेशिका ने एक गोल किया। तीसरा मैच गोरखपुर मण्डल व झांसी मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर ने झांसी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 13-12 पराजित किया। गोरखपुर की तरफ से वैष्णवी ने 10 गोल, शीतल ने 02 गोल, आस्था त्रिपाठी ने 01 गोल किया। झांसी की तरफ से रीतू ने 04, प्रांशी ने 03, तृस्टी और आशिका ने 02 व राधा ने 01 गोल किया। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव परमेंद्र सिंह, डॉ संजय तिवारी, उप क्रीड़ाधिकारी शकील अहमद, विवेक कुमार, कुलदीप श्रीवास्तव सहित खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
