बाराबंकी: मुनाफे का भरोसा दिलाकर पांच लाख ठगे, म्यूचुअल बेनिफिट कंपनी के नाम पर बड़ा फ्रॉड
बाराबंकी, अमृत विचार। नगर क्षेत्र में म्यूचुअल बेनिफिट कंपनी के नाम पर करीब 5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मुनाफा व धन वापसी का भरोसा देकर ठगी करने के बाद कंपनी ने बोरिया बिस्तर समेट लिया है। मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।
लखनऊ मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के सामने रहने वाले सरफराज अली सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि रामगोपाल निगम निवासी ओबरी ने खुद को संसार भविष्य म्यूचुअल बेनिफिट लिमिटेड एवं माया संसार इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों का संचालक बताते हुए निवेश कराने को कहा। आरोप है कि उसकी पत्नी शिखा निगम, साथी आमिर अहमद, अफरोज अहमद तथा सौरभ वर्मा समेत अन्य लोग भी इस कथित कंपनी से जुड़े हैं।
आरोप है कि उसने 2016 से प्रतिदिन 350 रुपये 5 साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर जमा कराए। बीच–बीच में कुछ रकम वापस देकर भरोसा भी दिलाया गया। इसी विश्वास में पीड़ित ने 25 नवंबर तक करीब 5 लाख रुपये जमा कर दिए। जब उसने पैसा वापस मांगा तो बहाना शुरू हो गया।
27 नवंबर को पीड़ित को गाली-गलौज, धमकी और मारपीट की नीयत से डराया गया। धमकी दी अगर पैसा मागोगे तो जान से मार देंगे। आरोप लगाया कि रामगोपाल एवं उसका गिरोह फर्जी कागजातों के जरिए संगठित ढंग से कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।
