कानपुर : ट्रांसपोर्ट नगर में किराना, कपड़ा गोदाम में भीषण आग, पेट्रोल पंप पास होने से मची अफरातफरी 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कार्यालय संवाददाता, कानपुर, अमृत विचार : ट्रांसपोर्ट नगर में एक कपड़ा और किराना व अन्य सामग्री वाले गोदाम में भीषण आग लग गई और गोदाम के पास ही दो पेट्रोल पंप होने की वजह से अफरातफरी मच गयी। देर रात तक दमकल के जवान आग पर काबू पाने के लिए जूझते रहे। 

ट्रांसपोर्ट नगर में जूही नहरिया के आगे सेफ एंड सिक्योर नाम से ट्रांसपोर्ट है। इस ट्रांसपोर्ट में सूरत व अन्य स्थानों से कपड़ा व कई स्थानों से किराना व अन्य सामग्री आती है। घटना के समय गोदाम में करोड़ों का माल भरा हुआ था। शनिवार को शाम सात बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। पल्लेदारों ने शोर मचाया तो सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा की अगुवाई में फजलगंज, कर्नलगंज, किदवई नगर समेत कई फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल जवानों ने सबसे पहले आग को आगे बढ़ने से रोका और फिर देर रात आग पर काबू पाया।

संबंधित समाचार