श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर कानपुर में शोक की लहर, सीएम योगी ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन से कानपुर में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर शोक जताया। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ राजनेता श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!- मुख्यमंत्री योगी

पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ राजनेता श्रीप्रकाश जायसवाल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्रीराम जी दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें... केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें... बृजेश पाठक डीप्टी सीएम।

संबंधित समाचार