बाराबंकी में चली ताबड़तोड़ गोलियां: पुराणी रंजिश में युवक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। खेत में दवा का छिड़काव कर वापस लौट रहे युवक पर कार सवार बदमाशों ने शनिवार की शाम गोलियां दाग दीं। फायरिंग में बचे युवक का पैर गोली लगने से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मौके पर पहुंच गए। 

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरसेल निवासी लालता प्रसाद (32) पुत्र रामलखन शनिवार शाम साढ़ेमऊ स्थित खेत में दवा का छिड़काव करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। साढ़ेमऊ बाजार के पास स्थित खड़ंजा मार्ग पर अचानक एक कार में आए बदमाशों ने उस पर दो राउंड फायर झोंक दिए। फायरिंग में लालता प्रसाद के पैर में गोली लगने से गंभीर चोटें आईं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। 

घायल की पत्नी रोली ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही हिमांशु, सिद्धार्थ और संतोष सोनी पर गोली मारने का आरोप लगाया है। रोली के अनुसार, तीन माह पूर्व हुए विवाद के मामले में उसके पति को जेल भेजा गया था और एक माह पहले ही वह रिहा होकर घर आया था। 

आरोप है कि गांव की ही रेनू चौधरी के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया। सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है

चूल्हे पर चढ़ी दाल फेंकी, नाबालिग झुलसी

दो दिनों के भीतर हुई कई हिंसक घटनाओं में कहीं नाबालिग बच्ची पर गर्म दाल फेंककर झुलसाया गया, तो कहीं जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है। जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि 2 दिसंबर को घर में घुसे हमलावरों ने नाबालिग किशोरी पर चूल्हे की दाल फेंक दी, जिससे वह झुलस गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में कुशीनगर निवासी जयप्रकाश प्रसाद ने आरोप लगाया कि 13 नवंबर को विवादित भूमि पर कब्जा रोकने पहुँचे धर्मेन्द्र सिंह और उनके साथियों ने गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और असलहा दिखाकर धमकाया। पिलर तोड़ने का भी आरोप है। 

कल्लूपुर में 4 दिसंबर को मकान निर्माण रोकने पहुंचे कई लोगों ने बजरंग लाल के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर पत्नी, पुत्री और अन्य महिलाओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों ने नव-निर्मित पिलर भी तोड़ दिए। सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हीपुर में दीपावली की रात जमीनी रंजिश में दंपति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़िता दीपिका ने न्यायालय में पत्र देकर आरोप लगाया कि पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की और न ही मेडिकल कराया। जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।


ये भी पढ़े : 
कानपुर के इन इलाकों में ठप रहेगी पानी सप्लाई, पाइप लाइन की मरम्मत के चलते व्यवस्था प्रभावित 

संबंधित समाचार