कानपुर के इन इलाकों में ठप रहेगी पानी सप्लाई, पाइप लाइन की मरम्मत के चलते व्यवस्था प्रभावित 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। चुन्नीगंज पास बिछी मुख्य फीडर मेन लाइन में हुए लीकेज की मरम्मत शनिवार को शुरू हो गई। गंगा बैराज जल शोधन सयंत्र से होने वाली पानी की सप्लाई को बंद कर कार्य शुरू किया गया। इससे पहले दिन 25 मौहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। जलनिगम के अधिशाषी अभियंता प्रवीन यादव ने बताया कि काम शुरू हो गया है।

सोमवार को दोपहर तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा। दावा किया की उसी दिन शाम से पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएगी चुन्नीगंज बस स्टैण्ड के पास मेन लाइन में पिछले दिनों बड़ा लीकेज हो गया था, यहां लगातार पानी की रिसाव हो रहा था, इससे पानी भरने के साथ ही दूषित पेयजल की आपूर्ति की समस्या भी थी। मरम्मत कार्य की वजह से शनिवार से गंगा बैराज जल शोधन सयंत्र से पानी की सप्लाई नहीं हुई। 

उत्तर क्षेत्र के चुन्नीगंज, कुरसवां, फूलबाग समेत 25 मौहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप रही। मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद 8 दिसंबर को पानी की सप्लाई शुरू हो सकेगी। वहीं, दक्षिण क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू रही। जहां पानी का संकट है वहां जलकल पानी के टैंकर भेज रहा है।

ये भी पढ़े : 
हरिद्वार : चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट में बड़ा विवाद...फर्जीवाड़े के आरोप में 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

सोर्स : कार्यालय संवाददाता

संबंधित समाचार